रेमंड का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 65.20 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| उद्योग समूह रेमंड के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 4.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 63 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 60 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
रेमंड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 1,876 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,616 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसके कुल व्यय में 14.86 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि 1,771.77 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,542.45 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिट्डा (कर, वेतन आदि चुकाने के बाद की कमाई) में 11.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 214 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 158 करोड़ रुपये रही।
रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरी सिंघानिया ने कहा, “हमने ऐसे समय में मुनाफा दर्ज किया है जब तुलनात्मक रूप से ग्राहकों की मांग थोड़ी कम है। आनेवाली तिमाही में भी हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हम आश्वास्त है कि अपनी विकास गति को हम ऐसे ही जारी रखेंगे और अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य वर्धन करते रहेंगे।”