IANS

एसुस ने नए बिजनेस, होम, गेमिंग उत्पाद पेश किए

 कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| वैश्विक कंप्यूटर हार्डवेयर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एसुस ने गुरुवार को मदरबोर्ड्स, ग्राफिक कार्ड्स, डिस्प्लेज, नेटवर्किं ग डिवाइसेज, मिनी पीसीज और पेरिफेरल्स की नई लाइन अप का प्रदर्शन किया और घर, व्यापार और गेमिंग के लिए नए उत्पाद लांच किए।

 यहां आयोजित ‘इंक्रेडिबल इंटेलीजेंस 2018 एशिया-पैशिफिक’ कार्यक्रम में कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित जेंबो रोबोटिक्स प्लेटफार्म की दूसरी पीढ़ी ‘जेंबो जूनियर’, ‘आरओजी मैक्सिमस एक्सआई एपेक्स’ मदरबोर्ड और ‘आरओजी स्ट्रिक्स एक्सजी49वीक्यू’ गेमिंग मॉनिटर लांच किया।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेंबो जूनियर डेवलपरों, सिस्टम इंटेग्रेटर्स और बिजनेस पार्टनर्स को विभिन्न व्यापार एप्लिकेशनों और ग्राहकों के साथ बाधारहित तरीके से जुड़ने के लिए रोबोटिक समाधानों के सृजन और तैनाती में सक्षम बनाता है।

एसुस के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (वैश्विक बिक्री – ओपन प्लेटफार्म बिजनेस समूह) जैकी सू ने बताया, “यह (जेंबो जूनियर) व्यापक विकास उपकरण मुहैया कराता है, जिसमें जेंबो एसडीके और डॉयलाग डेवलपमेंट एडिटर शामिल हैं, जो मल्टीपल सेंसर के लिए एपीआईज मुहैया कराता है और डेवलपरों और सिस्टम इंट्रीगेटर्स को विशेषीकृत रोबोटिक एप्लिकेशनों का निर्माण तेजी और आसानी से करने में सक्षम बनाता है।”

इस रिमोट मैनेजमेंट प्रणाली भी है, जिसे विभिन्न परिदृश्यों के हिसाब से आसानी से वैयक्तिकृत किया जा सकता है।

कंपनी ने इसके अलावा मदरबोर्ड, मिनी पीसी, वाईफाई सिस्टम, राउडर की नई श्रृंखला लांच की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close