Main Slideखेल

भारत से मैच ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज़ के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

ब्रावो दुनियाभर में खेली जाने वाली टी -20 क्रिकेट लीग खेलना जारी रखेंगे

वेस्टइंडीज़ टीम की अनदेखी का शिकार हो रहे दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट् से संन्यास से लिए है। लेकिन ब्रावो दुनियाभर में खेली जाने वाली टी -20 क्रिकेट लीग खेलना जारी रखेंगे।

ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2004 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो आखिरी बार वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में खेले थे।लेकिन पिछले दो साल से विंडीज़ चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया।

35 साल के ब्रावो ने टेस्ट में 31.42 की औसत से 2200 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने 39.83 की औसत से 86 विकेट भी लिए। वनडे में उन्होंने 25.36 की औसत से 2968 रन बनाए, जबकि 5.41 की इकोनोमी रेट के साथ 199 विकेट लिए।

अपने संन्यास का एलान करते हुए उन्होंने कहा, ” आज मैं क्रिकेट की दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। 14 साल पहले जब मैंने वेस्टइंडीज के लिए अपनी शुरुआत की, वो पल मुझे आज भी याद है जुलाई 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मुझे मरून कैप पहनाया गया था।”

उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त जो उत्साह और जुनून मुझे महसूस हुआ, मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा उसे अपने साथ रखा। ब्रावो ने 40 टेस्ट, 164 ओडीआई और विंडीज के लिए 66 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close