IANS

अबु धाबी टी-20 : सस्ते में सिमटी आस्ट्रेलिया

अबु धाबी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यहां शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 66 रनों से हार गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 89 रनों पर ही ढेर हो गई।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने अपने छह विकेट महज 22 रनों पर ही खो दिए थे। इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने आस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया।

नाथन कल्टर नाइल (34) और एश्टन अगर (19) ने टीम को किसी तरह 50 से पहले ऑल आउट होने से बचाया। एश्टन को हसन अली ने अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। कल्टर नाइल टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शादाब खान ने पवेलियन भेजा।

एश्टन और कल्टर नाइल के अलावा क्रिस लिन (14) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।

पाकिस्तान की तरफ से वसीम ने तीन विकेट अपने नाम किए। अशरफ और शाहीन शाह अफरीदी को दो-दो विकेट मिले। हसन अली और शादाब को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, पाकिस्तानी टीम का मध्यक्रम और निचला क्रम टीम की अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। आजम के अलावा उनके जोड़ीदार फखर जमां ने 14 और तीसरे नंबर पर उतरे मोहम्मद हफीज ने 39 रन बनाए।

इन तीनों के अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका। आजम ने अकेले लड़ते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। आजम ने 55 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। हसन अली (नाबाद 17) ने अंत में आजम के साथ दिया। उन्होंने आठ गेंदों में दो चौके और छक्का लगाया।

आस्ट्रेलिया के लिए बिलि स्टानलेक और एंड्रयू टाई ने तीन-तीन विकेट लिए। एडम जाम्पा और डार्सी शॉर्ट को एक-एक सफलता मिली।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close