IANS

28 अक्टूबर तक 1600 करोड़ के बकाए का भुगतान करे केंद्र : एमईएसबीएआई

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| एमईएस बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएसबीएआई) के सदस्यों ने केंद्र सरकार को ठेकेदारों का लगभग 1600 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान 28 अक्टूबर तक नहीं करने पर सुरक्षाबलों की इमारतों में चल रहे सभी तरह के निर्माण कार्यों, मरम्मत और रिनोवेशन कार्यो को बंद करने की चेतावनी दी है। सदस्यों ने कहा कि अगर बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो निर्माण स्थलों पर लाखों निर्माण मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे और रक्षा परियोजनाएं ठप हो जाएंगी। एमईएसबीएआई की पूरे देश में 73 शाखाएं हैं।

एमईएसबीएआई ने एक बयान में कहा, “पिछले डेढ़ साल से रक्षा संबंधी कार्यों के लिए उन्हें बकाए का भुगतान मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमईएसबीएआई इकलौती ऐसी एसोसिएशन है, जो रक्षा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है और भारतीय सेनाओं की सभी तीनों विंग की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए कंस्ट्रक्शन, मेनटेनेंस और रिनोवेशन का काम भी करती है।”

एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष परवीन महाना ने बताया, “हमारी एसोसिएशन के सदस्यों को पेमेंट न मिलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले डेढ़ साल से यही स्थिति बनी हुई है। भुगतान न होने का मसला विभाग के इंजीनियर इन चीफ, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा मंत्री और पीएमओ के सामने उठा चुके हैं। सरकार ने अब तक कोई राहत नहीं दी है।”

एसोसिएशन का दावा है कि रक्षा निर्माण कार्य के लिए लगभग 1600 करोड़ रुपये की धनराशि का उनका भुगतान नहीं किया गया है। एसोसिएशन ने रक्षा मंत्रालय से मांग की है कि कॉन्ट्रैक्टर्स को जल्द से जल्द राहत प्रदान करने के लिए पिछले साल के करोड़ों रुपये का बकाया पेमेंट क्लियर किया जाए।

एमईएसबीएआई ने भुगतान न मिलने की स्थिति में 29 और 30 अक्टूबर को हड़ताल की चेतावनी दी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close