फुटबाल : सैफ यू-15 चैम्पियनशिप में विजयी आगाज चाहेगा भारत
काठमांडू, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष फुटबाल टीम गुरुवार को यहां होने वाले सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विजयी शुरुआत करने उतरेगा।
चैम्पियनशिप में भारत को भुटान और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
भारतीय टीम के कोच सुभेंदु पांडा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच हमेशा खास होते हैं। उन्होंने कहा, ” भारत-पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच हमेशा से बेहद खास और कड़ा होते हैं। खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं।”
कोच ने कहा कि उनका प्रमुख काम उस समस्या का हल निकालना है जिनसे खिलाड़ी चीन में जूझे थे।
पांडा ने कहा, “सबसे पहले हम उस समस्या का हल ढूंढना चाहते हैं जो हमने चीन में झेला था। इसके अलावा चैम्पियनशिप से पहले हमने कैम्प के दौरान कई चीजों पर गौर किया है। खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने के लिए तैयार है।”