करदाताओं के पैसे के सदुपयोग से उच्च अनुपालन को बढ़ावा : मोदी
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी है, क्योंकि लोगों को भरोसा हुआ है कि उनके पैसे का उचित उपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यह बात कही।
‘मैं नहीं हम’ मोबाइल एप और पोर्टल को लांच करते हुए यहां आईटी पेशेवरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सोशल स्टार्टअप’ के नए युग का भारत में आगाज हो चुका है। ‘मैं नहीं हम’ मोबाइल एप और पोर्टल का लक्ष्य लोगों को समाज सेवा करने में मदद करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “इन दिनों करदाताओं की संख्या बढ़ रही है.. हालांकि लोग सोचते हैं कि यह मोदी के डंडे के कारण है, लेकिन वास्तव में ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग जानते हैं कि उनके द्वारा चुकाए गए कर के हरेक पैसे का समझदारी से उपयोग किया जाएगा।”
समाज सेवा और परोपकार पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि हालांकि करों का भुगतान समय पर करना सराहनीय है, लेकिन समाज सेवा इससे भी बढ़कर है।
विप्रो के संस्थापक और परोपकारी अजीम प्रेमजी का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि दूसरों की समाज सेवा ही किसी व्यक्ति को उच्च संतुष्टि दे सकती है।