Main Slideखेल

‘क्रिकेट के भगवान’ से भी तेज़ निकले VIRAT, बनाया वो रिकॉर्ड जिसे सपने में भी पूरा नहीं कर सकता कोई बल्लेबाज़

बुधवार (24-10-2018) को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्ट इंडीज़ और भारत वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में कप्तान कोहली के नाबाद 157 रनों के बदौलत टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर कप्तान विराट कोहली ने बनाए। भारतीय कप्तान ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की 205वीं पारी में ही 10,000 रन का आंकड़ा पार किया, जबकि इससे पहले सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 259 पारियां खेली थी।

भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है। टीम इंडिया ने सीरीज़ के पहले मुकाबले में 300 रन से अधिक का स्‍कोर चेज़ कर के सीरीज़ में बढ़त बनाई थी। दूसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज टीम भारत के 322 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज़ करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। वेस्‍टइंडीज ने पांच ओवर में 26 रन बना लिए हैं और वो भी बिना विकेट खोए हुए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close