कानपुर में आभूषण की दुकान से 140 करोड़ की चोरी
कानपुर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आभूषण विक्रेता ने अपनी दुकान से 140 करोड़ रुपये का सोना व गहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी।
शिकायतकर्ता आभूषण विक्रेता की एक दुकान बिरहाना रोड पर है। यह दुकान व्यापारिक साझेदार के साथ विवाद के बाद पांच साल पहले बंद हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि वह आभूषण की दुकान व दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि जिस दुकान में कथित तौर पर चोरी हुई है वह दो साझेदारों के बीच थी। यह दुकान 30 मई 2013 को विवाद के बाद बंद हो गई थी।
यहां की अदालत ने कुछ समय पहले दुकान को दोनों साझेदारों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा खोले जाने का आदेश दिया था। लेकिन दुकान को फिर से खोले से जाने से पहले यह कथित चोरी का मामला सामने आया है।
दर्ज कराई गई शिकायत में कई हीरे, 500 किलो चांदी, 100 किलो सोना व गहने के साथ ही कुछ व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज के चोरी होने की बात कही गई है।