बुरी खबर : नम आंखों से CID ने छोड़ा साथ, लागों ने भावुक मन से कहा-ये हमरी जंदगी है इसे मत बंद करो
21 सालों से चल रहा सीआईडी शो अब हुआ बंद, हाल ही में पूरे हुए थे 1546 एपिसो़ड्स
पिछले 21 सालों से टीवी चैनल पर प्रकाशित होने वाला CID शो अब बंद हो गया है। इस शो की फैन्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। शो की खासियत थी कि यह टीवी चैनल का सबसे लोकप्रिय शो था।
शो में दया कि भूमिका निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने इस बाद का खुलासा करते हुए बताया कि, “इसका अंतिम एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित होगा। इस दिन के बाद दर्शकों को एसीपी प्रद्युमन का चर्चित डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ और ऑफिसर दया का दरवाजा तोड़ना नहीं दिखाई देगा।”
शो के बंद होने की खबर से CID फैन्स काफी निराश हैं, क्योंकि यह शो 21 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। बीते दिनों ही शो ने अपने 1546 एपिसोड्स पूरे किए हैं। दया ने बताया कि अचानक से हमारे निर्माता ने बताया कि शो को बंद करना पड़ेगा क्योंकि चैनल के साथ कुछ समस्याएं हैं।
सीआईडी शो वर्ष 1997 से शुरू हुआ था, तभी से यह लगातार दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। शो के बंद होने पर लीड एक्टर्स शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव उर्फ अभिजीत के लिए भी एक बुरी खबर लेकर आया है। शो के ऑफ एयर होने की खबर के बाद ट्विटर पर फैंस ने ‘सीआईडी बचाओ अभियान’ चलाना शुरू कर दिया है।
साथ ही फैंस ने ट्वीट कर कहा की सीआईडी हमारी जान है। ये हमारी एक फैमिली बन चुकी है और इससे हमें बहुत प्रेरणा मिलती है, इसे हमसे अलग मत करो।
CID is life, we cannot live without it. It's my family. I can't think about 1 day without it. Now Mr. B. P. Singh & Pradeep Uppoor decided to go off air!?!? #HeartBroken #SaveCID #21years #saveCID @SonyTV @SonyLIV pic.twitter.com/YGBRsGArqA
— Soumyadeep Das 🇮🇳 (@soumya_deep_das) October 23, 2018