Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

सवेरा कायम रहे! पृथ्वी के कुछ रहस्यमयी देश, जहां महीनों तक नहीं डूबता सूरज

पृथ्वी के कुछ देश जहां महीनों तक नहीं होती रात, हमेशा रहता है सवेरा

सूरज का निकलना और अस्त होना तो प्राकृतिक नियम हैं, इन्हें भला कौन रोक पाया है। आखिर सूरज के आगे किसकी चली है। दुनिया जानती है कि सूरज हर दिन डूबता और निकलता है। सभी चाहते हैं कि सूरज कभी अस्त ना हो, तो कितना अच्छा होता। ऐसे में कुछ जहग हैं, जहां आपका सपना साकार हो सकता है। इन जगहों पर सूरज कभी अस्त नहीं होता यानि कि रात नहीं होती।
बता दें कि नॉर्वे देश आर्कटिक सर्कल के अंतर्गत आते हैं, इनको मध्य देश भी कहा जाता है। यहां मई से जुलाई के बीच रात नहीं होती और सूरज 90 दिनों तक कभी अस्त नहीं होता।
Sweden-
यहां मई से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता और जब ढलता है तो आधी रात को, फिर सुबह 4 बजे तक निकल भी आता है।
Finland-
हजारों झीलों और आइलैंड्स से सज़ा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है। गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है।
Alaska-
अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है। यहां मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close