IANS

आंध्रप्रदेश : एपी रेजीडेंशियल ने किया लर्निग एप सेल्फस्टडी से करार

नई दिल्ली/गुंटूर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| आंध्रप्रदेश में स्वायत्त संस्था ‘एपी रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल सोसाइटी’ (एपीआरईआईएस) ने छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म ‘सेल्फस्टडी’ से साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत गुंटूर में ‘एपीआर जूनियर कॉलेज’ के छात्रों को ऑनलाइन रिवीजन कम टेस्ट पैकेज मुहैया कराए जाएंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में आने वाले विभिन्न विषयों की तैयारी करने में मदद मिलेगी। छात्रों को इंफोग्राफिक्स फ्लैश चार्ट और 150 टेस्टों से ज्यादा की टेस्ट सीरीज की मदद से हर चैप्टर और उससे जुड़े हुए टॉपिक्स को समझने में मदद मिलेगी।

‘सेल्फस्टडी’ के सह संस्थापक प्रसेनजीत सिंह ने कहा, “सेल्फस्टडी का प्लेटफॉर्म छात्रों की हर सम्भव मदद करेगा, जिसकी सहायता से वे अपनी ताकत और कमजोरियों को जान सकते हैं। यह ‘एडवांस एलगोरिथम’ और ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का प्रयोग करता है। यह ऐप हर टेस्ट के बाद विस्तृत विश्लेषण मुहैया कराता है, जहां छात्र यह देख सकता है कि उसने सवालों को हल करने में कितना समय दिया।”

उन्होंने कहा कि छात्र यहां अपनी क्षमता, अपनी रेंकिंग देख सकता है। आसान, मध्यम और मुश्किल सवालों के लिए अलग-अलग स्कोर के साथ वह विभिन्न सवालों को हल करने की अपनी क्षमता को परख सकता है। इसके अलावा छात्र को सभी टेस्टों का सारांश मुहैया कराया जाता है। इन सब तरीकों से छात्र की परफॉर्मेंस का गहराई से विश्लेषण किया जाता है, जिससे उसे पता चल जाता है कि उसकी कमियां क्या हैं।

एपीआरईआईएस के सचिव नागभूषण शर्मा ने कहा, “मैं समझता हूं कि सेल्फस्टडी से साझेदारी से एपीआर कॉलेज के छात्रों को आने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में मदद मिलेगी। मेरी शुभकामनाएं सेल्फस्टडी की टीम के साथ हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आंध्र प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी कर काफी प्रसन्न हैं, जो ई-लर्निग को अपनाने वाले भारत के पहले कुछ राज्यों में से एक है। पिछले साल नीट के एग्जाम में आंध्र प्रदेश के 73 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करा कर उन्हें बदलने की पहल की है।”

शर्मा ने कहा, “यह देखकर बेहद खुशी होती है कि आंध्रप्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर खासा जोर दे रही है, जिससे आने वाले बच्चों को बेहतर तकनीकि सुविधाएं मिल पाएंगी। एपीआर जूनियर कॉलेज के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उनको आगामी परीक्षाओं के लिए बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close