IANS

अल्बासेटे में बनाई जाएगी इनिएस्ता की प्रतिमा

बार्सिलोना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के मिडफील्डर आंद्रेस इनिएस्ता का उनके गृह नगर अल्बासेटे में एक प्रतिमा बनाई जाएगी। ईएसपीएनएफसी की रिपोर्ट के अनुसार, अल्बासेटे के मेयर मैनुअल सेरानो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इनिएस्ता इस प्रतिमा के हकदार हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अल्बोसेट का नाम रोशन किया है।

स्पेनिश डेली स्पोर्ट्स एएस की रिपोर्ट के अनुसार, इनिएस्ता की यह प्रतिमा अल्बासेटे में स्थित एबेलार्दो सांचेज पार्क में बनाए जाने की संभावना है।

प्रतिमा को बनाने के बारे में स्थानीय कलाकारों से फरवरी 2019 में बात की जाएगी और परियोजना का जुलाई 2020 में उद्घाटन किया जाएगाा।

ईएसपीएनएफसी ने सेरानो के हवाले से कहा, “इनिएस्ता समाज के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है जो जो विनम्रता, सादगी और कोशिश है।”

इनिएस्टा के पिता, जोस एंटोनियो ने कहा, “अल्बासेटे नगर परिषद के इस अच्छे काम के लिए हमारे पास केवल उनके धन्यवाद शब्द है।”

उन्होंने कहा, “वह (इनिएस्ता) इस क्षेत्र के लिए एक एम्बेसेडर हैं। हम इसे लेकर रोमांचित हैं।”

इनिएस्ता ने 2010 के फाइनल में इंजुरी टाइम में गोल करके स्पेन को पहली बार फीफा विश्वकप का चैम्पियन बनाया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close