IANS

पूर्व राजनयिक सत्येंद्र कुमार कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व राजनयिक सत्येंद्र कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वह उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय से आते हैं। सूरीनाम में भारतीय राजदूत रह चुके कुमार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान शाहजहांपुर, लोनी, मुजफ्फरनगर, शामली के तथा हरियाणा, उत्तराखंड के इलाकों के लगभग 350 लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली।

पार्टी में उनके शामिल होने को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया।

बब्बर ने कुमार की दलित पहचान पर जोर देते हुए दावा किया कि दलित समुदाय से कई अन्य लोग कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, जिसमें सेवानिवृत्त नौकरशाह भी शामिल हैं।

आजाद ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस में उनके (सत्येंद्र कुमार) शामिल होने से दलित समुदाय और कांग्रेस को फायदा होगा।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close