नेटफ्लिक्स की 2 अरब डॉलर कर्ज लेने की योजना
सैन फ्रांसिस्को, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रमुख मीडिया स्ट्रीमिग सेवा नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि वह मूल शोज और कंटेट के वित्तपोषण के लिए अतिरिक्त दो अरब डॉलर की रकम उधार पर लेने की योजना बना रही है। नेटफ्लिक्स ने कहा कि उसका लक्ष्य इस रकम का उपयोग “सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों, जिसमें कंटेट का अधिग्रहण भी शामिल है, उत्पादन और विकास, पूंजीगत व्यय, निवेश, कार्यशील पूंजी, संभावित अधिग्रहणों और रणनीतिक सौदों में करने का है।”
यह दूसरी बार है, जब कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली स्ट्रीमिंग कंपनी बाजार से रकम उधार लेगी। इसके बाद कंपनी का दीर्घकालिक कर्ज 30 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा।
नेटफ्लिक्स उपभोक्ताओं के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी एप्पल और अमेजन के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए अपने कंटेट में बहुत ज्यादा निवेश कर रही है।
कंपनी ने पिछली तिमाही में कुल 1.7 अरब डॉलर की नकदी खर्च की और उसका इरादा इस साल कुल तीन अरब डॉलर की नकदी खर्च करने का है।
नेटफ्लिक्स के 190 देशों में 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी को इस साल अंत तक कुल 95 लाख नए ग्राहक मिलने की उम्मीद है।