‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता के लिए सार्वजनिक मतदान शुरू
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| गूगल ने ‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता के लिए शार्टलिस्टेड 20 बच्चों में चयन के लिए सार्वजनिक ऑनलाइन वोटिंग शुरू कर दी है। यह एक सालाना प्रतिस्पर्धा है, जिसका आयोजन अगस्त की शुरुआत में होता है, जिसे देश भर के कला प्रेमी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा सर्च इंजन दिग्गज के लोगो के रूप में उनकी कल्पना को जीवन प्रदान करने के लिए लिए शुरू किया गया है।
इस साल का थीम ‘आपको क्या प्रेरित करता है’ रखा गया है। इसमें कक्षा एक से 10 के बीच के देश भर के 75,000 बच्चों ने भाग लिया और इनमें से 55 फीसदी से ज्यादा एंट्री विशाखापत्तनम, भोपाल, जबलपुर, बरेली, कोट्टायम और भुवनेश्वर समेत छोटे शहरों से भेजी गई।
इनमें से गूगल ने पांच श्रेणियों में 20 एंट्री को शार्टलिस्ट किया है। जिस डूडल को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे गूगल के होम पेज पर बाल दिवस के दिन 14 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय विजेता को पांच लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप, और दो लाख रुपये स्कूल के टेक्नॉलजी पैकेज के लिए मिलेंगे, साथ ही विजेता को अन्य पुरस्कारों के अलावा गूगल के भारतीय कार्यालय की यात्रा करवाई जाएगी।