फ्रेंचाइजी इंडिया 2018 में नवीनीकृत उत्पादों ने किया आकर्षित
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘फेयर फ्रेंचाइजी इंडिया’ के 16वें संस्करण का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश की छोटी-बड़ी लगभग 650 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें फूड, फार्मेसी, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनियों के साथ कई अन्य क्षेत्रों की अग्रणी कम्पनियों ने भी भाग लिया। इस मेले में पहली बार नवीनीकृत उत्पादों की नई परिकल्पना देखने को मिली। रॉक इन डील्स नामक कंपनी ने नवीनीकृत उत्पादों की वाइड रेंज को बेहतर कीमत के साथ इसमें उतारा। मेले में लोगों का प्रवेश नि:शुल्क रहा।
प्रगित मैदान के हॉल नंबर-11 में लगे नवीनीकृत उत्पादों के स्टॉल पर उत्पादों की बड़ी श्रंखला और उचित दामों ने लोगों को काफी आकर्षित किया।
देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले नवीनीकृत रिटेल श्रंखला में से एक ‘रॉक इन डील्स’ पिछले पांच वर्षों में नवीनीकृत रिटेल जगत में अपना नाम स्थापित कर चुकी है। कंपनी ने मास्टर फ्रैंचाइजी व इस क्षेत्र के प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत में विस्तार योजना, खुदरा व्यापार में नवीनीकृत उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया। कंपनी ने साथ ही वहां उपस्थित कई स्टार्टअप को रॉकिंग डील की सफलता के बारे में भी बताया जिससे उन्हें अपने बिजनेस को आगे ले जाने का सही मार्गदर्शन मिला।
‘रॉक इन डील्स’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) युवराज अमन सिंह ने कहा, “हमने इस फेयर में अपने उत्पादों की बेहतरीन रेंज को उतारा है ताकि हम ऐसे लोगों को इस बार खुशियों की दिवाली मानाने का अवसर दे सकें जो इस महंगाई के वक्त में पैसे की बचत करना चाहते हैं। हमारी कामयाबी के चलते हम सम्पूर्ण भारत में ज्यादा से ज्यादा आउटलेट के लक्ष्य निर्धारण कर रहे हैं ताकि नवीनीकृत उत्पादों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।”