IANS

पाकिस्तान संग मैच में हम भावनाओं में नहीं बहना चाहते : एंब्रोस

चोनबुरी (थाईलैंड), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम के मुख्य कोच एलेक्स एंब्रोस ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एएफसी अंडर-19 क्वालीफायर मैच में टीम भावनाओं में नहीं बहना चाहती है और अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। भारतीय टीम बुधवार को यहां एएफसी अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप क्वालीफायर के पहले दौर के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

एंब्रोस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैचों में हम भावनाओं में नहीं बहना चाहते। यह उस लक्ष्य से हमारा ध्यान भटका सकता है जिसे हम वास्तव में हासिल करना चाहता हैं। हम सब पहले मैच से तीन अंक लेना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी मैदान पर अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलें।”

भारत को मैच से पहले उस समय एक बड़ा झटका लगा जब फारवर्ड आशा कुमारी चोटिल हो गईं। एंब्रोस ने इस टीम के साथ दो ट्रेनिंग कैम्पों में हिस्सा लिया है। भारतीय टीम को चैम्पियनशिप में अपना दूसरा मुकाबला 26 को नेपाल से और 28 को थाईलैंड से खेलना है।

यह पूछे जाने पर कि टीम से आपको क्या उम्मीदें है, उन्होंने कहा, “यदि हम क्वालिफाई करते हैं तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि अगले राउंड में जगह बनाने का यह एक अच्छा मौका है। लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैच के दिन हमारा प्रदर्शन कैसा रहता है।”

भारत और पाकिस्तान की टीमें हाल ही में सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप में खेलीं थी। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेला था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ग्रुप- चरण में अपने सभी मैच हारकर बाहर हो गई थी जबकि भारत ने कांस्य पदक जीता था।

इस बीच, पाकिस्तान के मुख्य कोच मोहम्मद सिद्दीकी शेख ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, ” मैंने भारतीय टीम को देखा है वे वास्तव में अच्छा फुटबाल खेलती है। थाईलैंड और नेपाल की टीमें भी काफी अच्छी हैं, इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। हम पहली बार यहां खेल रहे हैं, इसलिए चीजें हमारे लिए नई होंगी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छा करेगी।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close