क्यूनेट ने गरीब समुदाय के लिए 21 शहरों में पूंजी एकत्रित की
नोएडा, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| डायरेक्ट सेलिंग कंपनी-क्यूनेट के स्वतंत्र प्रतिनिधियों भारत के 21 शहरों में योजनाबद्ध तरीके से आयोजित ईवेंट्स के माध्यम से विभिन्न गरीब समुदायों के लिए पूंजी एकत्रित की। क्यूनेट के साथ डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस चलाने वाले लगभग 1500 युवा उद्यमियों ने जरूरतमंद स्थानीय समुदायों को सहयोग करने के लिए हर शहर से 50,000 से 1 लाख रुपये एकत्रित करने का संकल्प लिया। इन उद्यमियों ने त्योहारों के दौरान चौथे साल दान देने की भावना के साथ समुदायों को मदद करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता आगे बढ़ाई।
इस साल समूह द्वारा एकत्रित की गई राषि को अनाथालयों, शारीरिक रूप से अक्षम एवं बुजुर्गों के घरों तथा शिक्षा के लिए और स्टेशनरी व किताबों सहित शैक्षिक सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में इस साल की गतिविधि का प्रारंभ ऐसे 500 उद्यमियों ने किया और नोएडा की नई दिशा फ्री एजुकेषन सोसायटी में नोटबुक्स, क्रेयंस, पेंसिल के साथ कलर सेट पाउच एवं अन्य सामान, जैसे खाने-पीने की वस्तुएं वितरित कीं। उन्होंने अन्य स्थानों, जैसे बाल सहयोग, ब्राईट फ्यूचर्स एवं ग्रेस होम्स (इंदिरापुरम) आदि जगहों पर भी जरूरत के सामान वितरित करने की योजना बनाई।
उद्यमियों के समूह ने 14 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2018 के बीच चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, भुवनेश्वर, हुबली, मेंगलोर, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू और मेरठ में अन्य चैरिटेबल अभियानों की योजना भी बनाई।
क्यूनेट के ग्लोबल सीईओ ट्रेवर कुणा ने कहा, “हमारे स्वतंत्र प्रतिनिधियों द्वारा उनकी व्यक्तिगत सामथ्र्य में चलाया गया अभियान उत्साहवर्धक है। हम समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और हमारा यह प्रयास इसी दिशा में बढ़ाया गया एक सार्थक कदम है।”
क्यूनेट इससे पूर्व कम आय वर्ग के बच्चों को कैंसर के इलाज में मदद करने के लिए मुंबई में कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के साथ साझेदारी कर चुका है। क्यूनेट ने बेंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल, पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स में लॉयंस क्लब के साथ साझेदारी करके स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।