दिल्ली में अनंत दयाल व कैरी निर्देशित 2 नाटक मंचित
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओल्ड वल्र्ड थिएटर फेस्टिवल के चौथे दिन नाटक प्रेमियों ने सोमवार की शाम इंडिया हैबिटेट सेंटर में दो नाटकों का आनंद लिया। पहला नाटक अनंत दयाल निर्देशित ‘द लेजेंड ऑफ इला-अ स्टोरी इन सॉन्ग’ का मंचन एमपीथिएटर में किया गया, तो दूसरा कैरी क्रेकनेल निर्देशित नाटक ‘जूली’ ब्रॉडकास्टिंग स्टेन सभागार में प्रस्तुत किया गया। ‘द लेजेंड ऑफ इला-अ स्टोरी इन सॉन्ग’ पुराणों के धूल भरे पन्नों से निकलकर आई एक दिलचस्प कहानी है। एक भिन्न समय में इला या तो मर्द या औरत का जीवन जी रही थी। इतिहास के आश्चर्य और कड़वी सच्चाई को गीतों के माध्यम से बयां किया गया।
वहीं, नाटक ‘जूली’ हाल ही में ‘सिंगल’ हुई एक युवती की कहानी है जो एक लेटनाइट पार्टी आयोजित करती है। पार्टी खत्म होने के बाद जेन और क्रिस्टीना किचन साफ करने में लग जाते हैं। दहलीज के बाहर खड़ी जूली जेन को एक खेल खेलने के लिए उकसाती है। वह धीरे-धीरे इस स्तर तक आ पहुंचता है, जहां जिंदा रहने के लिए एक-दूसरे को मारने की जरूरत होती है।
ओल्ड वल्र्ड थिएटर फेस्टिवल 28 अक्टूबर तक चलेगा। फेस्टिवल के तहत चेन्नई, बंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और केरल से आए नाटकों मंचन किया जा रहा है।