चीन ने फिर दिखाया अपना दम, शुरू किया दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व के सबसे बड़े समुद्री पुल को आधिकारिक तौर पर खोल दिया है। यह पुल चीन को हांगकांग और मकाऊ से जोड़ता है। पुल को झुहाई शहर में एक समारोह के दौरान खोला गया।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह पुल 20 अरब डॉलर की लागत से नौ साल में बनकर तैयार हुआ है। यह चीन के ग्रेटर बे एरिया योजना का एक प्रमुख भाग है। ग्रेटर बे एरिया दक्षिण चीन का करीब 56,500 वर्ग किमी क्षेत्र कवर करता है। इस क्षेत्र में 6.8 करोड़ लोग रहते हैं और इसमें हांगकांग व मकाउ सहित करीब 11 शहर शामिल हैं।
पुल के समर्थकों ने कहा है कि इस पुल के कारण इन शहरों के बीच की यात्रा का काफी समय बचेगा, जिससे यात्री और पर्यटक इस क्षेत्र के आसपास आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
हालांकि, हांगकांग के निजी कार मालिकों को पुल से गुजरने की अनुमति के लिए विशेष परमिट लेना होगा। नहीं तो उन्हें अपनी कार पार्क कर शटल बस या विशेष रूप से हायर कारों की मदद लेनी होगी।