मप्र में धूप भरी चुभन
भोपाल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से मौसम साफ और तेज धूप है। राज्य में हवाओं का रुख पश्चिमी होने के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। सोमवार सुबह से मौसम साफ होने के साथ तेज धूप है। दिन चढ़ने के साथ धूप की चुभन बढ़ गई। राज्य में रात और सुबह हल्की ठंड महसूस होने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
राज्य में दिन की धूप गर्मी का अहसास कराने वाली है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री, इंदौर का 18 डिग्री, ग्वालियर का 16.2 डिग्री और जबलपुर का 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, इंदौर का 33.7 डिग्री, ग्वालियर का 35.2 डिग्री और जबलपुर का 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा।