अन्तर्राष्ट्रीयतकनीकीव्यापार

क्रेडिट कार्ड की साइज का ये फोन देगा सबको टक्कर, जानिए खासियत

जापान की एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Kyocera ने बनाया क्रेडिट कार्ड को टक्कर देने वाला फोन

आजतक आपने कई तरह के मोबाइल फोन देखे होंगे, लेकिन जापान की एक कंपनी ने तो कमाल ही कर दिया। जापान की Kyocera नाम की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है, जिसमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों रख सकते हैं। जी हां अब कार्ड रखने की चिंता खत्म।
Image result for क्योसेरा ने बनाया क्रेडिट कार्ड के साइज का फोनकंपनी ने बताया है कि KY-O1L मॉडल नंबर वाले इस फोन की मोटाई महज 5.3 MM है। इसका वजन लगभग 47 ग्राम है और इसे दुनिया में सबसे हलका व पतला फोन बताया गया है। लोगों की सहुलियत को देखते हुए कंपनी ने इसे तैयार किया है, जिससे आप कार्ड होल्डर भी रख कर साथ ले जा सकते हैं।

इस फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले लगी है, जिस पर मोनोक्रोम ई-पेपर लगाया गया है। यह फोन LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, वहीं इसमें 380mAh क्षमता की बैटरी लगी है। वेब ब्राउजर की सुविधा इसमें दी गई है, लेकिन ग्राहकों को कैमरा और ऐप स्टोर की फैसिलिटी इसमें नहीं मिलेगी। इसे लगभग 21,900 रुपए कीमत में जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close