Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार

वर्ष 2022 तक उत्तराखंड में 500 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ेगा नवीन अल्ट्रा माॅडर्न प्लांट

उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िले में ग्राम छटिया डंगोली में स्थापित किया गया है यह प्लांट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद बागेश्वर में ग्राम छटिया डंगोली में मैसर्स रिद्धि-सिद्धि के नवीन अल्ट्रा माॅडर्न प्लांट की शुरूआत की है ।

प्लांट के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अपने सम्बोधन में कहा,” पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने व स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।”

सीएम ने जनता को बताया कि वर्ष 2022 तक इस प्लांट में 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के साधन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इन्वेस्टर समिट के दौरान राज्य में निवेशकों ने 01 लाख 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है।

” उत्तराखंड सरकार ने राज्य के अंदर उद्योगों की स्थापना के लिए कई काम किए जा रहे हैं जिससे उद्योग स्थापना करने से जहां एक और घरेलू सकल उत्पाद में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर पलायन और बेरोजगारी जैसी समस्या का निराकरण भी होगा।” वित्त मंत्री  प्रकाश पंत ने कार्यक्रम में कहा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close