IANS

हिमाचल : घरेलू गैस कनेक्शन देने में 66 फीसदी लक्ष्य हासिल

 शिमला, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को दावा किया कि उसकी गृहिणी सुविधा योजना (जीएसवाई) सफल हो गई है, क्योंकि योजना ने पांच महीनों में ही 66 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है।

 जीएसवाई 26 मई को शुरू हुई थी। जीएसवाई के तहत उन गृहिणियों को घरेलू गैस का कनेक्शन दिया जाता है, जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिला था। घरेलू गैस कनेक्शन प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को भी दिया जा रहा है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष में 33,264 गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया था। 16 अक्टूबर तक 22,000 गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

विभाग को अब तक 1,61,207 आवेदन मिल चुके हैं और सरकार प्रति कनेक्शन 3,500 रुपये खर्च कर रही है। सरकार का लक्ष्य दो साल में सभी लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रत्येक परिवार को स्वच्छ और धुंआ रहित ईंधन उपलब्ध कराने में देश में पहला राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि यह योजना पर्यावरण रक्षा और नारी सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close