‘ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी’ पुस्तक का विमोचन सोमवार को
नईदिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी ललिता शास्त्री पर लिखी गई पुस्तक ‘ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी’ का विमोचन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सोमवार को करेंगे।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, सांसद आर.के. सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। भाजपा नेता सुनील देवधर और वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय भी इस मौके पर मौजूद होंगे। पुस्तक के लेखक संजय पति तिवारी हैं।
संजय ने किताब के बारे में बताया, “‘ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी’ पुस्तक खास तौर पर लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी ललिता जी को केंद्रित कर लिखी गई है। इस पुस्तक में शास्त्रीजी के कई संदर्भो की चर्चा है, जिसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है। इस खास पुस्तक में 200 से अधिक कहानियों का संकलन है, जो अबतक पूरी तरह अप्रकाशित रही हैं।”