केजरीवाल ने घर से घर तक अभियान शुरू किया
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घर से घर तक अभियान शुरू किया।
केजरीवाल ने चुनाव अभियान के बीच कहा, “चार महीने के लिए तीन हजार टीमें दिल्ली के प्रत्येक घर का दौरा करेंगी और प्रत्येक मतदाता से संपर्क साधेंगी। दिल्ली के निवासी राज्य सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और बिजली के क्षेत्र में। हम शहर में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आए हैं, जो पिछले 70 वर्षो में नहीं हुए।”
केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा और जिक्र किया कि दिल्ली के सातों सांसद शहर के हालात बेहतर बनाने में कोई योगदान नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “लोगों को उनसे क्या फायदा हुआ? उन्होंने बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया। वे सभी हमारी नीतियों को लागू करने में एक बाधा के रूप में कार्य कर सकते हैं।”
पार्टी के दान अभियान शीर्षक ‘आप का दान, राष्ट्र का निर्माण’ के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे स्थानीय लोगों से उनकी मदद में योगदान देने का आग्रह करेंगे ताकि वह चुनाव अभियान चला सकें।