IANS

जगमोहन डालमिया सम्मेलन में व्याख्यान देंगे ग्रीम स्मिथ

 कोलकाता, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ यहां दो नवंबर को होने वाले जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में व्याखान देंगे।

 सूत्रों ने रविवार को कहा कि यह सम्मेलन भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से पूर्व आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के जुबली उत्सव (हीरो कप) के रजत जयंती कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अहम होगा।

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “ग्रीम स्मिथ का आगामी दो नवंबर को व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।”

गौरतलब है कि 25 साल पहले 24 नवंबर 1993 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुधिया रोशनी में यहां पहली बार ईडन गार्डन्स में हीरो कप सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इसके बाद 27 नवंबर को फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर हीरो कप जीता था।

आयोजनकर्ताओं ने पिछले साल भी जगमोन डालमिया की याद में इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमें भारत को पहला विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपना व्याख्यान दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close