IANS

मी टू : अनाम महिला ने कलाकार बिनय वर्गीस का लिया नाम

 नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| एक अनाम महिला ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर एक ‘मी टू’ पोस्ट में कलाकार बिनय वर्गीस का नाम लिया है।

  वर्गीस ने इस महिला को जानने से इंकार कर दिया है। पहले कलाकार रियास कोमू और राहुल भट्टाचार्य के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम पेज हर्डसिनीनेड पर ये आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पीड़िता का नाम उजागर नहीं किया गया है।

पोस्ट में कहा गया है, “यह (छह) वर्ष पहले की घटना है। मैं जेएनयू में एमफिल प्रोग्राम करने के लिए हैदराबाद से दिल्ली आई। मैंने (त्रावणकोर हाउस में) कई कलाकारों से बातचीत की और एक-दूसरे के नंबर ले लिए।”

पोस्ट के मुताबिक, “अगले दिन मुझे उन कलाकारों में से एक की तरफ से दोस्ती के अचानक संदेश मिलने लगे। मैंने उन्हें नजरअंदाज किया, जल्दी ही संदेशों ने संदेहपूर्ण मोड़ लिया और दो दिन बाद उसने मुझे लिखा कि वह मुझसे कितना प्यार करता है।”

पोस्ट में कहा गया है कि महिला द्वारा रुचि नहीं दिखाए जाने के बावजूद वर्गीस ने एक सामूहिक दोस्त के सहारे उससे यह कहलवाया कि उसकी भावना नेक है और उसने तंग करना शुरू कर दिया। वर्गीस ने मित्र से कहलवाया कि वह उससे शादी करना चाहता है।

1966 में जन्मे पेंटर ने हालांकि आरोपों को नकार दिया है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं नहीं जानता कि वह कौन है। मैं याद करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं नहीं जानता कि वह कौन है। अगर ऐसा है भी तो उसे खुद यह लिखना चाहिए था कि मैंने केवल उसके सामने प्रस्ताव रखा और शादी के लिए उसके परिजनों से पूछा होगा। कोई भी महाशय ऐसा ही करेगा। यह कोई अपराध नहीं है, नहीं?”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close