नाटक ‘गा रे मा’ व ‘स्टैंड ऑन द स्ट्रीट 6’ का मंचन
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में चल रहे 17वें ओल्ड वल्र्ड थिएटर फेस्टिवल के दूसरे दिन दो नाटकों का मंचन हुआ।
ये दो नाटक हैं अनाहिता ओबरॉय निर्देशित ‘गा रे मा’ और अरुणा गणेश निर्देशित ‘स्टैंड ऑन द स्ट्रीट 6’। शनिवार की शाम हुए दो घंटे के नाटक ‘गा रे मा’ में दो महिलाओं और उनके बेटों की विचित्र कहानी है, जो अपने जीवन में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशांत केलकर उर्फ डीजेपापी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो डीजे बनने की चाहत रखता है। उसके रास्ते में केवल दो चीजें हैं- पहली चीज उसका संगीत है। संगीत को खोजने के लिए वह संघर्षरत है और दूसरी चुनौतीपूर्ण बाधा है उसकी मां- जया केलकर।
जया एक समय सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका थीं, लेकिन बिगड़े हालात ने उन्हें करियर से भटकने पर मजबूर कर दिया। चीजें तब बदलती हैं, जब अनिता पीटर्स अपने बेटे दवे अक्का के साथ उनकी बिल्डिंग में रहने के लिए आती है।
दूसरे नाटक ‘स्टैंड ऑन द स्ट्रीट 6’ ने दर्शकों को सड़क किनारे खड़े-खड़े चाट-पकौड़े, दहीभल्ले वगैरह खाने के पीछे छिपे श्रम और प्यार का असामान्य अनुभव कराया।
थिएटर फेस्टिवल के तीसरे दिन निर्देशक मोहम्मद अली बेग का नाटक ‘अंडर एन ओक ट्री’ का मंचन स्टेन सभागार में हुआ।
28 अक्टूबर तक चलने वाले ‘ओल्ड वल्र्ड थिएटर फेस्टिवल’ में चेन्नई, बंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और केरल से आईं रंग-टोलियां नाटक पेश कर रही हैं।