विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित
बुडापेस्ट (हंगरी), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के सुमित मलिक ने शनिवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पुरुषों की 125 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सुमित के अलावा चैम्पियनशिप के पहले दिन मैट पर उतरे जितेंद्र और पवन कुमार ने देश को निराश किया। सोनबा तानाजी गोगाने को हालांकि रेपचेज राउंड में जाने का मौका मिला है।
सुमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के ताइकी यामामोटो को 4-1 से मात दी। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के इनकार येरमुकामबेट को 6-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में जाने के लिए सुमित को चीन के पहलवान डेंग झीवेई की बाधा को पार करना होगा।
61 किलोग्राम भारवर्ग में तानाजी को क्वार्टर फाइनल में हार मिली। रूस के राशिदोव गादझिमुराद ने उन्हें 12-0 से मात दी। तानाजी को हालांकि रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि राशिदोव ने फाइनल में जगह बना ली है। रेपचेज में उनका सामना मंगोलिया के तुमेनबिलेग तुवशिंतुल्गा से होगा।
74 किलोग्राम भारवर्ग में उतरे जितेंद्र प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके। उन्हें स्लोवाकिया के गुलाएव अक्सारबेक ने 5-3 से परास्त किया।
वहीं 86 किलोग्राम भारवर्ग में मैट पर उतरे भारतीय पहलवान पवन कुमार क्वालीफिकेशन से आगे नहीं जा सके। उन्हें यूक्रेन के झाफारियान मिराज ने 6-0 से हराया।