मोटोजीपी : जापान ग्रां प्री में डोविजियोसो को पोल पोजिशन
मोटेगी (जापान), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| इटली निवासी और डुकाटी के मोटोजीपी राइडर आंद्रे डोविजियोसो ने जापान ग्रां प्री के लिए शनिवार को पोल पोजिशन हासिल कर ली। डोविजियोसो ने इस प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों यह संदेश दे दिया है कि वह लड़े बिना मोटो जीपी खिताब को अपने से दूर नहीं जाने देंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डोविजियोसो ने एक मिनट 44.590 सेकेंड के समय के साथ सीजन की दूसरी पोल पोजिशन हासिल की। इटालियन राइडर अब रविवार को पहले रो से रेस की शुरुआत करेंगे।
यहां टिवन रिंग में हुए इस रेस में फ्रांस के जोहान जार्को (याम्हा) दूसरे और आस्ट्रिया के जैक मिलर (डुकाटी) तीसरे स्थान पर रहे।
स्पेनिश मोटोजीपी राइडर और विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मार्क मारक्वेज (रेपसोल होंडा टीम) दुर्घटना का शिकार हो गए और वह छठे स्थान पर रहे।
वह इस सीजन में 18वीं बार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी है।