महिला गोल्फ : आखिरी होल पर खराब शॉट से वोल्फ ने गंवाई बढ़त
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले स्थान पर रहने वाली क्रिस्टी वोल्फ तीसरे दिन अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख पाईं और शीर्ष स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गईं। उनके स्थान पर तीन खिलाड़ियों- बेकी मोर्गन (68), ब्रॉच लार्सन (69), इलेनोल गिवेंस (70) ने संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। तीन दिन के बाद इन तीनों खिलाड़ियों का कुल स्कोर चार अंडर 212 है। वोल्फ का कुल स्कोर तीन अंडर-213
वोल्फ के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था और वह तीसरे दिन भी पहला स्थान हासिल करने के करीब थीं, लेकिन पार-5 के 18वें होल पर वह अपनी फॉर्म का खो बैठी। दो बार उन्होंने पानी में गेंद को खेला तथा दूसरे और पांचवें शॉट को वह फेयरवे के दाहिने तरफ खेल बैठीं।
इसी वजह से वह पहले स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गईं। उनके साथ इस स्थान पर फेलेसिटी जॉनसन (69) और फ्रांस की मानोन मोली (71) हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ियों में तवेशा मलिक एक बार फिर शीर्ष पर रहीं। हालांकि वह तीसरे दिन अंडर के स्कोर में नहीं जा पाईं। उन्होंने एक ओवर 73 का स्कोर किया जो भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है। तीन दिन के बाद उनका कुल स्कोर 216 है। वह संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं।
गौरिका बिश्नोई (72) हमवतन रिद्दिमा दिलावरी (71) के साथ संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं।