IANS

असांज इक्वाडोर के खिलाफ मुकदमा करेंगे

क्वीटो, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| विकिलीक्स के सह-संस्थापक जुलियन असांज इक्वाडोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने इक्वाडोर सरकार पर उनके ‘मूलभूत अधिकारों और स्वतंत्रता’ का हनन करने का आरोप लगाया है। विकिलीक्स ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि इक्वाडोर ने ‘उनकी सुरक्षा हटाने और बाहरी दुनिया तक उनकी पहुंच समाप्त करने को लेकर चेतावनी दी है।’

विकिलीक्स ने बयान में कहा है कि दूतावास ने पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों को असांज से मिलने नहीं दिया है और उनके फोन कॉल्स और इंटरनेट सुविधा को सिग्नल जैमर के जरिए बाधित कर दिया है।

अमेरिका के कई गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने वाले असांज ने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में वर्ष 2012 से शरण ले रखी है। उन्होंने स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए यहां शरण ले रखी है। अंसाज स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close