AmritsarTrainTragedy : अमृतसर ट्रेन हादसे पर बॉलीवुड ने कुछ इस तरह जताया शोक
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन देख रहे लगभग 60 लोगों के ट्रेन से कटकर मारे जाने की दर्दनाक घटना पर बॉलीवुड ने भी संवेदना व्यक्त की हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मृतकों और घायलों के लिए शोक जताया है।
शुक्रवार को धोबीघाट के निकट जोड़ा फाटक पर लगभग 700 लोगों की भीड़ रावण के विशाल पुतले का दहन देख रही थी तभी अमृतसर से होशियारपुर जा रही जालंधर-अमृतसर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन शाम करीब सात बजे पटरी पर खड़े लोगों को रोंदती हुई गुजर गई।10-15 सेकेंड के बाद ही वहां पटरी पर फिखरे अधकटे शव नज़र आने लगे और वहां चीख-पुकार मचने लगी।
फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि अमृतसर की घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को और गंभीरता से लेना जरूरी है। दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना।
Saddened to hear about the loss of life in #Amritsar. Safety in public spaces HAS TO be taken a lot more seriously. Deepest condolences to all families affected by this tragedy.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 19, 2018
अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा कि “अमृतसर रेल दुर्घटना दर्दनाक है। बहुत बुरा हुआ। बचाव और सुरक्षा के प्रति हमारे रवैए का एक और उदाहरण। सभी पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं।”
A tragic incident that could have been avoided if only. Sending my thoughts and prayers to the families of the deceased and wishing a speedy recovery for the ones injured. #Amritsar
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 19, 2018
शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा कि बेहद दर्दनाक घटना। मृतकों और घायलों के प्रति हृदय से संवेदना। इस घटना में लगभग 60 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं। इस घटना का राजनीतिकरण ना करें। बेशक बाद में इसकी जांच होगी।
Absolutely horrific tragedy. Heart goes to the kin of those that dies and injured. let’s not politicise this tragic event that has left more than 60 dead and huge numbers seriously injured .. obviously there will be an inquiry later #AmritsarTrainMishap #AmritsarTrainAccident
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) October 19, 2018
अभिनेत्री डायना पेंटी ने ट्वीट किया कि अमृतसर में रेल दुर्घटना की खबर सुनकर चौंक गई। मैं अभी भी समझ नहीं पा रही हूं कि ऐसा कैसे हो सकता है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और दुआएं हैं।
Absolutely shocked at hearing the news of the #trainaccident in #Amritsar. I just cannot fathom how something like this could have happened. My deepest condolences to all the families that have lost their loved ones. Love and prayers 🙏🏼
— Diana Penty (@DianaPenty) October 19, 2018
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लिखा कि शब्दों में वर्णन नहीं कर सकती.. चौंकाने वाला, हृदय विदारक।
Words cannot describe… Shocking #Amritsar heartbreaking…
— Huma Qureshi (@humasqureshi) October 20, 2018