Main Slideराष्ट्रीय

फिर से खुला ‘बुराड़ी का घर’, बड़े भाई दिनेश ने खोला बड़ा राज़

तीन महीने बाद दिल्ली के बुराड़ी का घर एक बार फिर से खुलने के बाद चर्चा का विषय बन गया है

दिल्ली के बुराड़ी में 1 जुलाई को हुई 11 लोगों की मौत एक बार फिर से ताजा हो गई। बुराड़ी हादसे के बाद संत नगर की गली नंबर-2 में भाटिया परिवार के मकान को पुलिस ने सील कर दिया था। अब सील किया मकान साढ़े तीन महीने बाद दोबारा खुला, तो लोगों के चर्चा का विषय बन गया।
Image result for फिर से खुला बुराड़ी का घरजांच के बाद कोर्ट ने इस घर का हक नारायण देवी के बड़े बेटे दिनेश भाटिया को दे दिया था। बुराड़ी में जब गुरुवार को घर और दुकान का ताला खुला तो फिर एक बार पूरी घटना ताज़ा हो गई। दिनेश अपनी पत्नी कमलेश, बहन सुजाता नागपाल और अपने नौकर रामविलास के साथ उस घर में पहुंचा।

उन्होंने साफ सफाई करवा कर उस घर में अपनी पहली रात गुजारी। ललित के बड़े भाई दिनेश ने कहा, ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि घर में आत्माएं रहती हैं। इन सब झूठी अफवाहों को रोकने के लिए वे इस घर में तीन रात रहे। हमें घर में कोई गलत एक्टिविटी नहीं दिखी। साफ-सफाई करने के बाद घर में नवरात्रि की पूजा भी की गई। उन्होंने कहा कि बस यहां रहने से परिवार की यादें ताजा हो गई। साथ ही कहा कि यहां कोई ऐसी गलत एक्टिविटी नहीं है और लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं।

जब घर और दुकान का ताला खोला गया, इस दौरान वहां का माहौल गमगीन था। नौकर रामविलास ने ललित के प्लाईबोर्ड की दुकान का ताला खोला और साफ-सफाई की। आते जाते लोग सिर्फ उस घर को देखने के लिए रुक जाते थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close