वाडा की बैठक में मुझे मुंह बंद रखने के लिए कहा गया : मोसेस
सिडनी, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| दो बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता रह चुके दिग्गज एथलीट एड मोसेस ने कहा कि उन्हें विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की बैठक में मुंह बंद रखवे के लिए कहा गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वाडा की एथलीट कमिटी की प्रमुख बेकी स्कॉट ने कहा कि रूसी बहाली के विरोध में आवाज उठाने पर उन्हें भी कुछ अधिकारियों ने धमकाया था।
अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी के प्रमुख मोसेस ने स्कॉट के दावों पर जांच की मांग का समर्थन किया है। हालांकि, बैठक में मोसेस को मुंह बंद रखने की बात को वाडा ने सिरे से खारिज कर दिया है।
मोसेस ने कहा, “दुर्भाग्य से चीजों के सुधार के मामले में बात रखने वालों पर हो रहे हमले में स्कॉट अकेली नहीं हैं।”
वाडा ने इसके विपरीत अपने एक बयान में कहा कि मीडिया और जनता के सदस्यों के लिए वाडा के संगठन बोर्ड की बैठक खुली है। मोसेस या किसी अन्य को बोर्ड की बैठक में मुंह बंद रखने के लिए नहीं कहा गया। अगर ऐसा होता, तो मीडिया इसकी रिपोर्ट जरूर करता।