IANS

कोपेनहेगन सी-40 मेयर शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

कोपेनहेगन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोपेनहेगन के मेयर फ्रैंक जेंसन ने शुक्रवार को अगले साल अक्टूबर में होनेवाले सी-40 मेयर शिखर सम्मेलन की मेजबानी की घोषणा की है। कोपेनहेगन का लक्ष्य साल 2025 तक दुनिया का पहला कार्बन तटस्थ शहर बनना है। इसे देखते हुए ही इसे प्रमुख जलवायु कार्यक्रम सी-40 मेयर शिखर सम्मेलन की मेजबानी सौंपी गई है, जिसमें 17 मेयर शामिल होंगे।

सी-40 मेयर शिखर सम्मेलन हर तीसरे साल आयोजित किया जाता है, जिसमें सी-40 नेटवर्क के दुनिया भर के 96 सदस्य देशों के मेयर और नेता भाग लेते हैं।

कोपेनहेगन सम्मेलन में दुनिया भर के शहरों में लागू किए जानेवाले जलवायु समाधानों पर चर्चा की जाएगी।

पिछले सी-40 सम्मेलन लंदन, न्यूयॉर्क, सियोल, साओ पाउलो, जोहांसबर्ग और मेक्सिको सिटी में आयोजित किए जा चुके हैं।

कोपेनहेगन के मेयर जेंसन ने एक बयान में कहा, “जलवायु मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर कोपेनहेगन का लक्ष्य सचमुच में वैश्विक नेता बनना है।”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 2025 तक दुनिया का पहला कार्बन तटस्थ शहर बनना है और हमारा मानना है कि कोपेनहेगन टिकाऊं और जीवंत शहर का मॉडल बन सकता है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close