जमाल खशोग्गी के शव को ढोने वाली वैन मिली
अंकारा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने उस वैन को खोज निकाला है, जिसमें सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खशोग्गी के शव को कथित तौर पर सऊदी अरब के इंस्ताबुल स्थित वाणिज्यिक दूतावास से राजदूत के निवास पर ले जाया गया था। हुर्रियत दैनिक समाचार ने तुर्की के अखबार येनी सफाक के रिपोर्ट के हवाले से कहा कि तुर्की की पुलिस ने संदिग्ध काले रंग की वैन को राजदूत के गैराज से खोजा है।
खशोग्गी के दो अक्टूबर को सऊदी अरब के इंस्ताबुल स्थित वाणिज्यिक दूतावास में प्रवेश करने के करीब दो घंटे बाद वैन दूतावास से निकल गया था।
येनी सफाक के रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध हत्या की जांच का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने विशेष रसायन का इस्तेमाल करने के करीब तीन घंटे बाद वैन को ढूंढ निकाला।
तुर्की की पुलिस उन अन्य वाहनों की भी तलाश कर रही है, जो घटना घटित होने के तुरंत बाद ही इंस्ताबुल के आसपास गई थी।
खशोग्गी अमेरिका में वाशिंगटन पोस्ट में काम करता था। लेकिन दो अक्टूबर को इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद वह गायब हो गया था।
तुर्की के अधिकारियों ने दावा किया है कि खशोग्गी को प्रताड़ित किया गया और रियाद से आए एक गिरोह ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि सऊदी सरकार ने इससे इनकार किया है।