बाक ने ब्यूनस आयर्स यूथ ओलम्पिक को शानदार बताया
ब्यूनस आयर्स, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में संपन्न हुए यूथ ओलम्पिक खेलों को बेहद शानदार बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को यहां यूथ ओलम्पिक विलेज में आधिकारिक भाषणों और खिलाड़ियों की परेड के साथ यूथ ओलम्पिक खेलों का समापन समारोह संपन्न हुआ।
समापन समारोह के दौरान सेनेगल के मेयर सोहाम अल वर्दिनी को ओलम्पिक ध्वज सौंपा गया। सेनेगल अगले यूथ ओलम्पिक-2022 खेलों का आयोजन करेगा।
बाक ने समापन समारोह में खिलाड़ियों से कहा, “हमने एक साथ मिलकर खेलों का एक बड़ा उत्सव मनाया और मैंने इसका आनंद लिया। इस शानदार प्रदर्शन, स्वच्छ खेल और ओलम्पिक भावना के लिए आपका धन्यवाद। आप सच में सर्वश्रेष्ठ साबित हुए।”
ब्यूनस आयर्स-2018 के अध्यक्ष और आईओसी के सदस्य गेर्राडो र्वेथिएन ने भी यूथ ओलम्पिक में भाग लेने वाले 206 देशों के 4000 एथलीट और खेलों के सफल आयोजन में भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवकों की तारीफ की।
र्वेथिएन ने कहा, “आपने मेरे देश का सम्मान बढ़ाया है। मैं आईओसी और उनकी सभी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें कुछ अलग करने का मौका दिया।”
यूथ ओलम्पिक-2018 में रूस 29 स्वर्ण पदकों के साथ पहले नंबर पर रहा। चीन 18 स्वर्ण के दूसरे और जापान 15 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।