IANS
मलेशिया की विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के 45 मामले
कुआलालंपुर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| मलेशिया की मुख्य विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष अहमद जाहिद हामिदी पर कुआलालंपुर में शुक्रवार को 45 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इन आरोपों में आत्मविश्वास तोड़ने के 10, भ्रष्टाचार के आठ और धनशोधन के 27 मामले शामिल हैं।
कुछ मामले यायसन अकाल बुडी फाउंडेशन से कथित तौर पर 800,000 रिंगिट निकालने के हैं।
इसके अलावा 4.2 करोड़ रिंगिट की घूस का मामला भी है।
देश में 1957 से सत्ता में रही युनाइटेड मलायस नेशनल ऑर्गेनाइजेशन को मई में चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद (65) अपने कई समर्थकों के साथ अदालत पहुंचे थे।