#Vijayadashmi : सीमा पर जवानों ने असली रावणों को मार कर मनाया दशहरा
जम्मू-कश्मीर में जवानों ने आतंकियों को किया ढ़ेर, चलाया गया रहा सर्च अभियान
आज पूरे भारत में दशहरे का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, वहीं सीमा पर भारतीय जवानों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मारकर इसकी खुशी मनाई। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है, क्योंकि अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं। इसके लिए चलाया गया सर्च अभियान अभी भी जारी है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को सेना से हुई मुठभेड़ में कई आतंकी जंगल में जाकर छुप गए थे। इसके लिए बाद में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद आज चार आतंकी ढ़ेर हो गए। इस बारे में सेना के एक अधिकारी ने बताया, “करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।”
सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने बताया, “250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है। सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें।”