OMG! क्या मार्क जुकरबर्ग से छिन जाएगी फेसबुक के चैयरमैन पद की कुर्सी?
इंवेस्टर्स ने पेश किया मार्क जुकरबर्ग को चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला फेसबुक पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरा हुआ है। इन सबके बावजूल कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सदस्यों में भी विवाद दिखने लगा है। यहां तक कि ये भी कहा जा रहा है कि इसके संस्थापक और को भी जल्द ही चेयरमैन पद से हटा दिया जाएगा। इस फैसले को अमेरिकी इंवेस्टर्स ने लिया है।
बता दें कि फेसबुक की सुरक्षा में सेंध के बाद उसके कई घोटाले सामने आए हैं, जिसे बाद ये फैसला लिया गया कि ज़ुकेरबर्ग को पद से हटा दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भी पेश किया गया है, जिसमें इंवेस्टर्स ने उम्मीद जताई है कि उनके साथ कई बड़े एसेट मैनेजर का साथ है।
इस प्रस्ताव को इलियोनिस, रोड आइलैंड और पेन्सिल्वेनिया से स्टेट ट्रेजरर्स एवं न्यूयॉर्क सिटी कंट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर द्वारा रखा गया है। फेसबुक की बात करें तो इसके सबसे ज्यादा शेयर जुकरबर्ग के पास हैं। अभी भी यह सस्पेंस बना हुआ है वे इस पद से इस्तीफा देंगे भी या नहीं।
आपको बता दें कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के पास 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रोड आइलैंड स्टेट ट्रेजरर सेत मैगजिनर ने इस बारे में कहा, “ताजा प्रस्ताव लाना फेसबुक की समस्या और इसका समाधान क्या हो, इसके तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिहाज से सार्थक है।” वहीं मैगजिनर ने बताया, “हमें वार्षिक बैठक में इस पर संवाद शुरू करने की अनुमति मिलेगी।”