Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

शिरडी में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा-पिछली सरकार का लक्ष्य सिर्फ एक परिवार का प्रचार करना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने साईं मंदिर में विशेष पूजा की उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे।शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे हो गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार लिखे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम आवास योजना के कई लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी दी।

साईं मंदिर में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया प्रधानमंत्री ने अपने भषण की शुरूआत मराठी में की। प्रधानमंत्री ने कहा,”मेरी कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं। साईं को याद कर लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति मिलती है।”

शिरडी में भाषण के दौरान पीएम मोदी की प्रमुख बातें …

– साईं का मंत्र है ‘सबका मालिक एक है’, साईं समाज के थे और ये समाज साईं का।
– दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है।
– पिछली सरकारों का लक्ष्य सिर्फ एक परिवार का प्रचार करना था, घर देना नहीं था।
– पिछली सरकार ने अपने आखिरी चार साल में सिर्फ 25 लाख घर बनाए।
– केंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं।
– पिछली सरकार होती तो इतने घर बनाने के लिए 20 साल लग जाते।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close