Durga Puja : ‘हसीना’ का ‘हिंदुओं’ को तोहफा, मंदिर के लिए दी डेढ़ बीघे जमीन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंदू मंदिर के लिए दिए 43 करोड़ की डेढ़ बीघे जमीन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे उन्होंने हिंदुओं के दिलों में अलग ही जगह बना ली है। उन्होंने हिंदुओं को एक बहुत बड़ा तोहफा देते हुए दुर्गा पूजा के मौके ढाका के मंदिर को करीब डेढ़ बीघे ज़मीन दान में दी है। हसीना के इस कदम को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के छवि को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।
इस कदम को उन्होंने बांग्लादेश के सबसे बड़े मंदिर ढाकेश्वरी के दौरे के बाद उठाया। हसीना ने मंदिर को करीब 43 करोड़ की कीमत वाली जमीन देने की घोषणा की। बता दें कि ढ़ाका का नाम भी ढ़ाकेशवरी देवी के नाम पर है और इसके साथ ही हसीना ने 60 साल पुरानी मांग भी पूरी की।
हसीना के निर्देश में सरकार ने एक अग्रीमेंट की मध्यस्थता की और ज़मीन को मंदिर को सौंपने का फैसला लिया। बांग्लादेश सरकार ने कहा कि, ‘इसमें कोई राय नहीं है कि अवामी लीग के कार्यकाल में बांग्लादेश ने लगातार आर्थिक विकास और स्थायित्व का अनुभव किया है। पिछली एक शताब्दी से बांग्लादेश में इसकी कमी महसूस की जा रही थी।’