उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
‘सत्य और शौर्य के आधार पर कठनाइयों पर विजय प्राप्त करना सिखाता है दशहरा’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी व दशहरा पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
दशहरा पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो” अधर्म,असत्य एवं बुराई पर धर्म,सत्य एवं अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
"धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो"अधर्म,असत्य एवं बुराई पर धर्म,सत्य एवं अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ‘विजयादशमी’ का पावनपर्व आप सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लाए ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/GOnpoOcLLT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 25, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि ‘विजयादशमी’ का पावनपर्व आप सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लाए ऐसी कामना करता हूँ।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज के सभी वर्गोंं से आपस में मिल जुल कर प्रेम और भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाने की अपील की है।
#Trivendrasinghrawat #HappyDussehra #Dussehra