व्यापार

त्योहारी सीज़न में flipkart , Amazon ने की रिकार्ड तोड़ बिक्री

देश के जाने माने फ्लिपकार्ट और उसकी अमेरिकी कॉम्पिटीटर कंपनी अमेजन ने दशहरा और दीवाली के त्योहारों से पहले रिकार्ड ऑनलाइन बिक्री का दावा किया है।

फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “हमने 10 से 14 अक्टूबर के बीच रिकार्ड कारोबार किया, जिसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक गैजेट्स, होम अपलाएंसेज, फर्निचर और फैशन समेत विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं।”

अमेजन की भारतीय इकाई ने भी कहा कि उसे 10 से 15 अक्टूबर तक चले अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान रिकार्ड बिक्री की, इस दौरान कंपनी के प्राइम मेंबर्स को 12 घंटे पहले से ही सेल का एक्सेस दिया गया था।

अमेजन ने एक बयान में कहा, “हमारे फेस्ट के पांचवें संस्करण को ग्राहकों को जबरदस्त प्रतिसाद मिला है और पहले 36 घंटों में ही ब्रिकी पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया और हमारी योजनाओं से कहीं ज्यादा की बिक्री हुई।”

दोनों कंपनियों ने माना कि सबसे ज्यादा बिक्री स्मार्टफोन की हुई, उसके बाद टेलीविजन, लैपटॉप, होम अपलाएंसेज और फैशन श्रेणी की बिक्री हुई।

(इनपुट – IANS / एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क)

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close