IANS
मलेशिया : पूर्व उप प्रधानमंत्री गिरफ्तार
क्वालालंपुर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| मलेशिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी को देश की भ्रष्टाचार-रोधी संस्था ने सत्ता का दुरुपयोग करने, विश्वास तोड़ने और धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कर लिया। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी यूनाइटेड मलेश नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के अध्यक्ष अहमद को मलेशियन एंटी-करप्शन कमीशन (एमएसीसी) ने इस वर्ष पूछताछ के लिए कई बार बुलाया था।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एमएसीसी ने एक बयान में कहा कि अहमद को पुतराजया स्थित मुख्यालय से समन जारी करने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार किया गया। उन पर सत्ता का दुरुपयोग करने, विश्वास तोड़ने और धनशोधन के आरोप हैं।
यूएमएनओ अध्यक्ष को शुक्रवार को क्वालालंपुर की सत्र अदालत में पेश किया जाएगा।