IANS

चीनी समूह के कोड वाला साइबर-जासूसी अभियान उजागर : मैकेफी

लास बेगास, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी मैकेफी ने गुरुवार को कहा कि उसने एक नए साइबर जासूसी अभियान का पता लगाया है, जो हैकर समूह एपीटीआई के सोर्स कोड का दुबारा प्रयोग कर रहा है। एपीटीआई चीन की सेना से संबंद्ध समूह है, जिस पर साल 2006 से 2010 के बीच 141 से अधिक अमेरिकी कंपनियों पर साइबर हमला करने का आरोप है।

मैकेफी ने अपनी साइबर सिक्योरिटी समिट ‘एमपॉवर 2018’ रिपोर्ट में कहा कि नए अभियान का नाम ऑपरेशन ओसन साल्ट रखा गया है, जिसके तहत दक्षिण कोरिया, कनाडा और अमेरिका को निशाना बनाया जा रहा है।

हालांकि इस नए अभियान के पीछे काम कर रहे हैकरों का पता अभी तक नहीं चला है।

मैकेफी के मुख्य वैज्ञानिक राज सामानी ने एक बयान में कहा, “इस शोध से पता चलता है कि खतरा पैदा करने वाले लोग किस तरह से एक-दूसरे से सीखते हैं और अपने जैसे लोगों के साथ मिलकर नुकसान पहुंचाने वाले आविष्कार करते हैं।”

मैकेफे ने पाया कि ओसन सॉल्ट अब तक अपने लक्ष्यों पर पांच बार हमला किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close