IANS
राजनीतिक दल यौन उत्पीड़न के खिलाफ समिति गठित करें : मेनका गांधी
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| यौन उत्पीड़न के खिलाफ मी टू अभियान के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों से एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) गठित करने को कहा है, जो कार्यस्थल पर प्रभावित महिलाओं की शिकायतें सुनेगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैंने सभी पंजीकृत राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व प्रभारियों से कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत अनिवार्यता के रूप में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) गठित करने का अनुरोध किया है।”
उन्होंने कहा, “ऐसा करने के पीछे एक तथ्य यह भी है कि राजनीतिक दलों के कार्यालयों में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें।”